• Breaking News

    Tuesday 21 March 2017

    क्या हम जल साक्षर हैं ?

    Image result for water drop image pngजल ही जीवन है !

    यह बात हम सभी बहुत अच्छी तरह जानते हैं, इसके बारे में चर्चे भी बहुत करते हैं I लेकिन दिनों-दिन बढ़ते जल संकट को देखते हुए, ज़रूरी है कि हम व्यक्तिगत स्तर पर स्वयं जल बचाएँ I बस कुछ वादे करने हैं खुद से और दृढ़ता से उन्हें निभाना है I 

    आइये जाने क्या करना है हमें : 

    1. प्रतिदिन दैनिक कार्यों के लिए पानी का उपयोग आवश्यकता अनुसार करें I 
    2. व्यर्थ पानी ना बर्बाद करें I 
    3. उपयोग किये गये पानी का, पुनः उपयोग हो सके तो ज़रूर करें I 
    4. वाटर री -सायकल के बारे में जागरूक बनें, ताकि भूस्तरीय जल की मात्रा बढ़ती रहे I 
    5. अपने घर में सभी सदस्यों को जल की आवश्यकता अनुसार उपयोग के लिए प्रेरित करें I 

    ये संकल्प खुद से करें और इन्हें निभाएं तो हम ज़रूर, "जल संरक्षण" में अपना योगदान दे सकते हैं I  




    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel