• Breaking News

    Tuesday 7 February 2017

    " घायल पशुओं की मदद कैसे करें "

    Image result for injured dogदर्द किसी का भी हो, हम मनुष्यों को कुदरत ने दया का भाव दिया है जिसके चलते हम एक दूसरे की मदद करते हैं I कई बार इसी दया की भावना की अपेक्षा पशु भी हमसे रखते हैं I यूं तो मनुष्यों में  सहनशक्ति से अधिक सहनशक्ति पशुओं में होती है पर जब उनके स्वास्थ्य की बात हो तो वे हमसे ही अपेक्षा रखते हैं I यदि पशु पालतू हैं तो हम उनकी देखभाल भी करते हैं I  किन्तु आवारा छोड़ दिए गए पशुओं का क्या दोष है ? हम इन्हें पाल तो नहीं सकते पर यदि इनका स्वास्थ्य ख़राब हो या इन्हें कोई चोट लग गई हो, तब मानवता का धर्म तो निभा ही सकते हैं I
    कैसे ? आइये जानते हैं -
    * किसी जानवर के प्रति क्रूरता या उसे चोटिल अवस्था में देखने पर तुरंत पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज   करें।
    * यदि वन्य जीवन के प्रति क्रूरता या अवैध कार्य को देखें, तो अपने राज्य के वन विभाग के माध्यम से किसी   वन अधिकारी से संपर्क करें।
    * किसी आवारा पशु को घायल देखें, तो किसी स्थानीय पशु संरक्षण समूह या किसी सरकारी पशु चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं I
     उपरोक्त किसी भी तरीके से सहायता प्राप्त करने पर यह ज़रूर सुनिश्चित करें कि पशु का ठीक से इलाज हो  और उसे ऐसे ही असहाय न छोड़ा जाये । हमारी दिखाई गई ये थोड़ी सी दया उस पशु की खुशियों का कारण बन  सकती है I

    NOTE : घायल पशुओं की सहायता के लिए, संपर्क सूत्रों की जानकारी आमतौर पर इंटरनेट के माध्यम से आसानी से प्राप्त की जा सकती है। 

    1 comment:

    Fashion

    Beauty

    Travel