• Breaking News

    Monday 6 February 2017

    "नन्हीं चीटी "

    Image result for image of an ant

    एक  नन्हीं चीटी को यहाँ से वहाँ होते हुए देखना बहुत ही आम बात है पर उसकी कार्यशैली को समझना उतना ही मुश्किल I अपने साथियों का साथ देना तो कोई इनसे ही सीखे I एक साथ मिलकर बड़ी से बड़ी समस्या को भी हल कर लेती हैं I भोजन की तलाश हो या रहने के लिए जगह ढूंढने की बात हो आपस में मिलजुल कर खबरें निकाल लेती ये नन्हीं खोजकर्ताएं I और फिर जीने के लिए ज़रूरी सभी बंदोबस्तों को बड़ी ही ख़ामोशी के साथ अंजाम देती हैं I सोचिये ! अभिव्यक्ति के लिए आवश्यक है संवाद जिसे ये खामोश रह कर कैसे कर लेती हैं ?कितने अच्छे से एक दूसरे को समझ लेती है और इनके रिश्ते में किसी भी तकरार की गुंजाइश नहीं होती I दिन भर लगातार श्रम करने के बाद भी नहीं थकती और एक दूसरे से मिलकर रहती हैं I हम चाहें तो ये नन्हां प्राणी भी हमें बहुत कुछ सिखा सकता है I ज़रूरत है तो बस इनसे सीख लेकर उसे अमल में लाने की फिर  देखिये जीवन का नया रंग I 

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel