• Breaking News

    Thursday 9 February 2017

    " थाईलैंड भ्रमण "





    Image result for person at any tour sight


    एशिया का दक्षिण पूर्वी देश थाईलैंड, प्राकृतिक सुंदरता की खान है I इसके सफ़र पर जो निकल पड़े, तो समझिये कि प्राकृतिक सुंदरता का आनंद पा कर मन प्रफुल्लित हो उठेगा I अपने चंचल मन को संभालिये और आइये जानते हैं, कि थाईलैंड भ्रमण पर आप क्या-क्या कर सकते हैं I

    दर्शनीय स्थल ?
    रॉयल बार्ज राष्ट्रीय संग्रहालय, चियांग माई चिड़ियाघर,  सुथेप-पुई दोई राष्ट्रीय उद्यान, वाट फ्रा थाट दोई सुथेप मंदिर, केथोलिक चर्च चंथाबुरी, दोई इन्थानों राष्ट्रीय उद्यान, चियांग माई नाइट सफारी, हुअई वियतनाम डांग राष्ट्रीय उद्यान, कवाई नदी का पुल, इरावन राष्ट्रीय उद्यान, म्यू कोह होन्ग द्वीप, हैट कारोन समुद्र तट और खाड़ी, कोह मूक और थाम मोराकोट द्वीप, वाट महाथाट मंदिर, वाट सी चुम मंदिर, दोई लुआंग चियांग दाव पर्वत (दोई), चाइना टाउन रात्रि बाजार, वाट फो मंदिर, नम्तोक फिलिऊ राष्ट्रीय उद्यान के झरने आदि I

    मनोरंजन ?
    राष्ट्रीय उद्यानों की प्राकृतिक सुंदरता, वहां के झरने और संग्रहालय की धरोहरों को देखने के साथ ही नाईट सफारी का आनंद ले सकते हैं I मंदिरों और चर्च के दर्शन के साथ ही रात्रि बाजार का मुआयना करना भी मजेदार है I द्वीपों पर जलक्रीडा और पानी के खेलों का भी अपना ही मज़ा है I पर्वतारोहण भी अपने आप में एक अनोखा अनुभव देने वाला मनोरंजन है I

    थाईलैंड पर शब्दों का सफ़र इतना रोमांचित करने वाला है तो वास्तविकता में इस आनंद की अनुभूति अद्वितीय होगी I 

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel