• Breaking News

    Tuesday 14 February 2017

    विश्व रेडियो दिवस


    Image result for image of a radio



    कहते हैं आवाज़ के ज़रिये किसी के दिल में उतरा जा सकता है, और इसलिए सभी संचार माध्यमों में से सबसे ख़ास, रेडियो को लोग दिल से चाहते हैं I प्रतिवर्ष 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाया जाता है I यूनेस्को द्वारा वर्ष 2011 में ही विश्व स्तर पर रेडियो दिवस मानाने का निर्णय लिया गया I इसके लिए 13 फरवरी की तारीख़ का चयन करने का कारण यही है, कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 13 फरवरी के दिन, वर्ष 1946 को अपने रेडियो प्रसारण की शुरुआत की गई थी I प्रथम विश्व रेडियो दिवस  13 फरवरी 2012 को मनाया गया I  रेडियो विश्व में सबसे सुलभ संचार माध्यम है जो कि शिक्षा, संचार और मनोरंजन का आसान सा माध्यम है अतः इसके महत्त्व को देखते हुए ही विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है I आवाज़ की दुनिया में नायाब, ये माध्यम दिलों पर राज करता है, और इसके चाहने वालों में इज़ाफा होता रहता है I  

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel