• Breaking News

    Thursday 9 February 2017

    " महापुण्यदायक माघ पूर्णिमा-आज "

    Image result for person in riverशास्त्रों की मान्यता के अनुसार आज माघ पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान को अत्याधिक महत्त्वपूर्ण माना गया है I धार्मिक मान्यताओं के अनुसार स्नान, दान एवं अन्य परोपकारिक कार्यों के लिए आज के दिन को बहुत ही शुभ माना जाता है I प्रातः स्नान को इतना महत्वपूर्ण माना गया है कि इसके पक्ष में दी जाने वाली धार्मिक मान्यता के अनुसार, प्रातः काल इस शुभ तिथि में, नदियों के जल और वनस्पतियों पर देवीय योग से अमृत वर्षा होने के कारण इनमें औषधीय गुण आ जाते हैं अतः वषों से इस मान्यता के अनुसार आज इस पूर्णिमा तिथि पर प्रातः नदियों व जलाशयों में स्नान करने से व्यक्ति वर्ष भर रोगमुक्त रहने के साथ ही जीवन में उन्नति प्राप्त करता है I धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रयाग में स्नान का अत्यंत महत्त्व है I आज विशेष संयोग लेकर आई इस माघ पूर्णिमा पर सम्पूर्ण मानवजाति की प्रगति की कामना के साथ शुभकामनाएं !

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel