• Breaking News

    Friday 10 February 2017

    " मलेशिया भ्रमण "

    Image result for any place in malesia


    दक्षिण पूर्वी एशियाई देश मलेशिया का नाम सुनते ही इसके बारे में थोडा बहुत जानने वाले लोग बहुत रोमांचित हो जाते हैं I इस खुबसूरत से देश की राजधानी कुआलालंपुर है I जहाँ पहुंचकर यक़ीनन मन को प्रसन्न करने वाले दृश्यों समेत कई मनोरंजन के क्रियाकलाप आपका स्वागत कर सकते हैं I

    दर्शनीय स्थल ?
    किनाबालु वाया फर्राटा पर्वत, द हैबिटेट, पुलाऊ रावा आइसलैंड, कम्पुंग भारू कुआलालंपुर हैरिटेज, वांग गुनुंग सीमा, वांग बरमा गुफाएं, बुकिट कटेरी, सिपादन आइसलैंड, लंगकावी आइसलैंड, बाटू  गुफाएं, पिनाग पेरानाकन महल, केक लोक सी मंदिर, पेट्रोसैन्स डिस्कवरी सेंटर आदि I

    मनोरंजन ?
    मलेशिया में लोहे के रास्ते से होकर पर्वतारोहण का अपना ही एक महत्त्व है और ये काफ़ी अलग अनुभव है क्योंकि आमतौर पर ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है I चोटी से प्राकृतिक सौन्दर्य को देखने  के साथ ही यहाँ के लाज़वाब भोजन का आनंद भी लिया जा सकता है I आइसलैंड पर बने लकड़ी के घरों में रहना और समुद्री जीवन शैली में रहना भी एक अनोखा अनुभव है I हैरिटेज में मलेशिया की संस्कृति को जानने का भरपूर अवसर मिलता है I चूने के पत्थर की चट्टानों पर चढ़ाई करना भी मज़ेदार है I बाटू गुफा में स्थित हिन्दू मंदिर के दर्शन और सांस्कृतिक धरोहर के रूप में महल को देखना भी आनंददायक है I

    उपरोक्त शाब्दिक आनंद से कहीं अधिक उमंग लिए आपका  इंतज़ार कर रहा है मलेशिया I 

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel