• Breaking News

    Thursday 9 February 2017

    " काल करे सो आज कर, आज करे सो अब "

    Image result for person at the starting point of raceकहते हैं वक़्त किसी के लिए नहीं रुकता और जो वक़्त के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हैं, वो हमेशा अपनी मंज़िल तक पहुँचते हैं I  आज के काम को कल और कल के काम को परसों पर टालने का अंजाम कभी भी अच्छा नहीं होता I हमारी इस आदत के चलते एक ओर जहाँ हमारा वक़्त बर्बाद होता है तो वहीँ दूसरी ओर लोगों की नज़रों में हमारी छवि भी विपरीत रूप से प्रभावित होती है I  इसलिए कल किये जाने वाले काम  को आज ही करने का प्रयास करना चाहिए, और आज किये जाने वाले काम को, और देर न करते हुए तुरंत किया जाना चाहिए I समय की महत्ता तो केवल समय के बीत जाने पर ही समझी जा सकती है, इसलिए समय के साथ चलना ज़रूरी है I  

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel