• Breaking News

    Friday 10 February 2017

    " इंटरनेट बैंकिंग में क्या सावधानियां रखें ? "



    Image result for working on computer


    इंटरनेट बैंकिंग द्वारा लेन-देन करते समय, आमतौर पर निम्न सावधानियां रखनी चाहिए :

    1 . इंटरनेट बैंकिंग के लिये आवेदन में दी गई जानकारियाँ, दूसरों को पता नहीं चलनी चाहिए I
    2 . पंजीकृत जमा खाते से केवल पंजीकृत खातों में ही देन-लेन करें I
    3 . अपने लेन-देन के आंकड़ों के मुताबिक "एक दिन के लिए" और "एक बार में" किये जाने वाले लेन-देन की          सीमा तय कर दें I
    4 . अवैद्य ऋण प्रदाताओं एवं अन्य लोगों को अपना सिक्योरिटी कार्ड एवं कोड ना दें I
    5 . "जमा राशि" और "निकाली जाने वाली राशि" की जानकारी प्राप्त करने के लिए "नोटिस सर्विस" का प्रयोग        करें I
    6 . अपने "पास-वर्ड" को कहीं लिखकर न रखें I यदि आवश्यक हो तो एक ही जगह, सभी "पास-वर्ड" ना लिखें I
    7 . अपने आप को बैंक कर्मी बताकर, आपसे जानकारी लेने वालों को कभी अपनी वित्तीय जानकारी न दें I
    8 . बैंक द्वारा दिए जाने वाले "एंटी हैकिंग प्रोग्राम" का प्रयोग अवश्य करना चाहिए I

    इन सभी सावधानियों का हमेशा ध्यान रखें, तो हम इंटरनेट बैंकिंग की आसान सुविधा का सुरक्षित प्रयोग बिना किसी समस्या के हमेशा कर सकते हैं I  

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel